प्राकृतिक आपदा : कारण और निवारण
प्राकृतिक आपदा के प्रकार - प्राकृतिक आपदा का अर्थ है - प्रकृति की ओर से आए संकट । यह धरती , जिसे मनुष्य अपनी भाषा में आपदा या संकट कहता है , वास्तव में धरती की व्यवस्था है । पहाड़ों का टूटना , समुद्र का अनियंत्रित होना , तूफान आना , बाढ़ आना , भूकंप आना - ये प्रकृति की अंगड़ाइयाँ हैं । निरंतर घूमती हुई पृथ्वी जब भी करवट लेती है तो बड़े - बड़े भूकंप आते हैं । और हमारी बनाई हुई हरी - भरी दुनिया को उजाड़ देती है । वास्तव में पृथ्वी पर हुए निर्माण और विनाश उसकी स्वाभाविक लीलाएँ । हैं । हमें उन लीलाओं के समक्ष सिर झुका कर ही चलना चाहिए । ऐसा दिन कभी नहीं आएगा , जब कि मानव सारे प्राकृतिक संकटों । पर काबू पा लेगा ।
natural disaster : reason and conclusion |
Post a Comment
You can help us by Clicking on ads. ^_^
Please do not send spam comment : )